फर्जी टीसी काटने बनाने वाले अध्यापक के लिए जांच बनी मुसीबत

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन 9 साल से बंद विधायलय से फर्जी टीसी काटने के मामले मे जांच के लिए बीआरसी केंद्र पहुचे खंड शिक्षा अधिकारी को टीसी जारी करने वाले अध्यापक मौके पर ही नहीं पहुचे जिससे बिना दस्तावेज की रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी ने बेशिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर दी है
गौरतलब है की थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एक माह पूर्व पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया था जिसमे पडोसी गांव के युवक अंशू पाल पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था पुलिस ने जब आरोपी पिता से पूछताक्ष की तो उसने युवक को नाबालिक बताते हुए ग्राम जमरेही स्तिथ बीआरअम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल की 2021 मे बनी एक टीसी पेस कर दी जिसमे युवक की उम्र लगभग 17 वर्ष दर्शाई गई है जिस पर महिला ने जब ग्रामीणों से पूछताक्ष की तो बताया गया की उक्त स्कूल 2016 से बंद चल रहा है और जिस भवन मे स्कूल 9 वर्ष पहले संचालित था वहां घास की झाड़िया सहित कमरे व दरबाजे टूटे पड़े है जिस पर महिला ने सारे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल मे कर दी जिससे शिक्षा विभाग मे हड़कंप मच गया बेशिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिँह को सौपते हुए विधायलय के समन्धित दस्तावेज मंगाए शनिवारी को खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिँह सुबह से ही दस्तावेज के लिए बीआरसी केंद्र पहुचे और टीसी जारी करने वाले अध्यापक दिग्विजय से दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहते रहे लेकिन शाम तक वो कोई भी दस्तावेज ले कर नहीं पहुचे जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट बेशिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी है |
इनसेट
कदौरा | फर्जी टीसी बनाने वाले अध्यापक के लिए जांच मुशीबत बन गई है बताया जाता है की टीसी जारी करने वाले अध्यापक ने कुछ दिन का समय खंड शिक्षा अधिकारी से मंगा है वही महिला का आरोप है की फर्जी टीसी जारी करने वाला अध्यापक व आरोपी युवक के पिता फर्जी दस्तावेज तैयार करने मे लग गए है इसिलिए समय की मांग की गई है |
क्या कहते है जिम्मेदार
आज उस अध्यापक से विद्यालय से संबंधित दस्तावेज मंगाए गए थे लेकिन वो दस्तावेज ले कर नहीं आया जिसकी रिपोर्ट बेशिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी है |
What's Your Reaction?






