लंका मीनार में नाग पंचमी मेले तथा दंगल का आयोजन कल

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन नाग पंचमी के पावन अवसर पर 29 जुलाई को ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल लंका मीनार कालपी के परिसर में दंगल एवं मेले का आयोजन किया जाएगा इसके लिए प्रबंध कमेटी के सदस्यों एवं प्रशासन द्वारा इंतजाम किए गए हैं।
लंका मीनार समिति के सदस्य श्रवण कुमार निगम एडवोकेट ने बताया प्राचीन परंपराओं के मुताबिक कालपी में नाग पंचमी मेले तथा दंगल का आयोजन किया जाता है। इस बार भी 29 जुलाई को मेले का विशाल आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाग पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर धार्मिक रूप से नाग देवता की पूजा होती है। तथा भक्त गण दूर दूर से आकर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने नाग पंचमी मेले के अवसर पर कार्यक्रम स्थल में सफाई, रोशनी तथा सुरक्षा की व्यवस्था के लिए प्रशासन से मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति द्वारा परिसर में मेले तथा दंगल को लेकर के तैयारी पूरी कर ली गई है। मेले में हिस्सा लेने के लिए वाले तमाम भक्तगण लंका मीनार के ऊपर चढ़ कर ऐतिहासिक नगरी का चारों ओर का नजारा देखते हैं।
फोटो - एतिहासिक लंका मीनार कालपी मेले की तैयारियां
What's Your Reaction?






