विधायक ने सदन में उठाया विकास, बेरोजगारी तथा बाढ़ का मुद्दा

Aug 16, 2025 - 18:34
 0  176
विधायक ने सदन में उठाया विकास, बेरोजगारी तथा बाढ़ का मुद्दा

कालपी जालौन उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कालपी क्षेत्र के विकास,बेरोजगारी, उद्योग तथा बाढ़ का मुद्दा उठाकर सरकार तथा सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया है।

इलाकाई विधायक ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदन में बोलते हुए कहा कि बुंदेलखंड के नौजवान अभी तक गुजरात अहमदाबाद में जाकर धंधा करते थे। लेकिन अब हैदराबाद की बड़ी कंपनी बुंदेलखंड में कारोबार करने के लिए आ चुकी है। इसी तरह अन्य बड़ी कंपनियां बुंदेलखंड में आ रही है। इससे क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार उपलब्ध होने लगेगा। तथा बाहर नहीं जाना पड़ेगा। विधायक ने सदन में साथियों से कहा कि एक दूसरे की बुराइयां न करके विकास के लिए चिंतन करें। तथा अच्छी विचारधारा से विकास का वातावरण बनाएं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी ने विकसित भारत की जो कल्पना की है।वह पूर्णतया सफल हो सके। विधायक ने हाल ही में कालपी क्षेत्र की यमुना नदी में आई भीषण बाढ़ का मुद्दा उठाते हुए कहा के 24 घंटे के अंदर प्रदेश सरकार के दो - दो मंत्रियों ने प्रभावित क्षेत्रों में डेरा डाल दिया तथा पीड़ितों को जमकर मदद पहुंचाई। इससे प्रभावित जनता को बहुत ही राहत मिल गई। 

फोटो - सदन में बोलते विधायक विनोद चतुर्वेदी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow