पुत्री को मायके न भेजने पर पिता ने पुलिस से की शिकायत

कोंच (जालौन) जनपद दतिया के भाण्डेर के मोहल्ला काजी पाठा निवासी इशरार पुत्र अनवर उर्फ अनु ने दिन रबिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी पुत्री चन्दकुआँ कस्बा कोंच निवासी अकरम पुत्र बम फकीरे के साथ विवाह हुआ था और मेरा दामाद अकरम कुछ भी नहीं करता है और उल्टे सीधे करता है जिसे मेरी पुत्री समझाती है तो वह लड़ाई झगड़ा करता है जिसके कारण मेरी पुत्री परेशान है जब मै उसे मायके ले जाने के लिए आया तो वह भेज नहीं रहा है इशरार ने पुलिस से पुत्री को भिजबाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






