भीषण ठंड की रात में अलाव,रैन बसेरों, का जायजा लेने सड़कों पर उतारा प्रशासन
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन भीषण ठंडक की रातों में मुसाफिरों तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के द्वारा अफसर के साथ सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है इस दौरान उन्होंने संबद्ध अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सख्त निर्देश दिये है।
9/10 जनवरी की रात में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के साथ औचक तरीके से कालपी में पहुंचे। एसडीएम सुशील कुमार सिंह,सीओ अवधेश कुमार सिंह समेत अधिकारियों ने कालपी नगर में घूम-घूम कर रैन बसेरों तथा अलाव की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। एवं जिम्मेदारों को उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिये निर्देश दिये। अधिकारियों ने नगर के फुल पावर चौराहे आदि स्थानों में भीषण ठंड में घूम-घूम अलाव की व्यवस्था देखी तथा जनता से संवाद स्थापित किये। एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग के द्वारा जोल्हूपुर मोड़, इटौरा, महेवा, आटा, उसरगांव, नियामतपुर, इटौरा आदि ग्रामीण स्थानों में सार्वजनिक स्थानों में अलाव की व्यवस्था की गई है। तथा नगर पालिका परिषद कालपी तथा नगर पंचायत कंदौला के नगरीय क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था चल रही है।इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से शेल्टर होम तथा रैन बसेरों के इंतेज़ाम को लेकर चर्चा की।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से संवाद स्थापित करके हाल-चाल जाने।
जिलाधिकारी ने घूम-घूम कर अलाव की व्यवस्था देखी कर कर्मचारियों को निर्देश दिये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ज्ञान भारती चौक इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा एवं सब इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
फोटो - रात में निरीक्षण करते डीएम एसपी
What's Your Reaction?