अभियान में 60 बकायेदारों की बिजली हुई गुल, ढाई लाख का बसूला राजस्व

Aug 19, 2025 - 19:43
 0  111
अभियान में 60 बकायेदारों की बिजली हुई गुल, ढाई लाख का बसूला राजस्व

कालपी (जालौन)  मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशो के अंतर्गत तथा अवर अभियंता जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिकारियो तथा कर्मचारियों की टीम के द्वारा 10 हजार रुपए से अधिक के बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली करने का अभियान चलाया गया।

इस दौरान 60 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई। टीम ने घूम-घूम कर बकायेदार उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने की चेतावनी दी गई है।

उत्तर पावर कारपोरेशन लिमिटेड की गाइड लाइन के मुताबिक अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, टीजीटू अभिषेक धीर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों के द्वारा घरों तथा प्रतिष्ठानों में जाकर उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित किया गया तथा चैकिंग तथा राजस्व वसूली अभियान शुरू किया गया। टीम के द्वारा रामगंज, इंदिरा नगर,रामचबूतरा, कागजीपुरा, हरीगंज, सदर बाजार आदि मुहल्लों के प्रतिष्ठानों तथा घर-घर जाकर बिजली चैकिंग की गई। विभाग के द्वारा पावर कारपोरेशन के निर्देश पर 10 हजार रुपए से अधिक के बड़े 60 से अधिक बकायदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई है। इस दौरान विभागीय टीम ने चेकिंग करके बकाया विद्युत देय राशि को जमा करने के लिए अभियान चलाया जिसमें लगभग 2 लाख पचास हजार की वसूली की गईं। उपखंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने-अपने विद्युत बिलों की धनराशि को समय से जमा करके अनावश्यक परेशानी से बचें। इस मौके पर रिंकू पोरवाल,अभिषेक बाबू, दिलीप कुमार, अजय कुमार निगम, फहमीद,, विमल कुमार, सतीश कुमार, सुनील कुमार, सादिक आदि लाइनमैन तथा कर्मचारी अभियान में जुटे रहे।

फोटो - चैकिंग तथा बकायेदारों पर कार्यवाही में जुटी टीम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow