नवागन्तुक कोतवाल अजीत सिंह ने संभाली कोतवाली कोंच की कमान

कोंच (जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कानून व्यबस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए थाना प्रभारियों के फेरबदल कर दिए गए थे जिसमें कोंच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय को अतिरिक्त निरीक्षक साइबर क्राइम बनाया गया वही कोंच कोतवाली की कमान प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह को सौपीं गई पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा व अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी अपराधियों को सुधरना होगा नहीं तो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा उक्त बातें नवागन्तुक कोतवाल ने कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही नवागन्तुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह 2005 बैच के अधिकारी है और प्रयागराज का मूल निवासी हूँ इसके पूर्व मै झांसी चिरगांव मै अपनी सेवाएं दे चुका हूं और विधान सभा चुनाव के दरम्यान जनपद के थाना नदीगांव में भी रह चुका हूं यहां आने के पूर्व जालौन कोतवाली में लगभग 6 माह से तैनात था उसके बाद उन्हें कोतवाली कोंच का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है उन्होंने आगे बताया कि पुलिस प्रशासन को सहयोग करने वाले अच्छे और सच्चे लोगों का पूरी तरह सम्मान करते हैं लेकिन असामाजिक आपराधिक तत्वों के लिए उनके दिल में कोई जगह नहीं है अगर कोई भी व्यक्ति क्षेत्र की शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा या गलत कार्यों में लिप्त पाया जाएगा तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा गलत का परिणाम गलत ही होगा चाहे वह कोई भी क्यों न हो गौकशी सट्टा अवैध शराब स्मैक आदि नशे का कारोबार करने वाले देश और समाज के दुश्मनों को जेल की हवा खिलाई जाएगी उन्होंने कहा कि गणमान्य लोग जागरूक रहें और कोतवाली क्षेत्र में होने वाले किसी भी अपराध के संबंध में गुप्त रूप से उन्हें सूचना दें तत्काल कार्रवाही कराई जाएगी।
What's Your Reaction?






