सौ बकायेदारों के स्मार्ट मीटर से ऑनलाइन डिस्कनेक्शन, नई व्यवस्था लागू

Aug 29, 2025 - 20:45
 0  128
सौ बकायेदारों के स्मार्ट मीटर से ऑनलाइन डिस्कनेक्शन, नई व्यवस्था लागू

कालपी (जालौन)। पांच हजार से अधिक के विद्युत बकायेदारों के स्मार्ट मीटर से ही ऑनलाइन डिस्कनेक्श होने से बिजली गुल हो रही हैं। बकाया भुगतान करने पर ही कनेक्शन जोड़ने की कार्यवाही होगी। 

उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट मीटर में कई प्रकार की खूबियां हैं, उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 8 हजार घरेलू कनेक्शन धारियों में से प्रथम चरण में 6 हजार जगह कार्यदायी संस्था के द्वारा स्मार्ट मीटर स्थापित कर दिए गए हैं। जिन उपभोक्ताओं के द्वारा विभाग का 5 हजार से अधिक का बकाया धनराशि होगी तो स्मार्ट मीटर से ही ऑनलाइन डिस्कनेक्शन हो जा रहा है। वर्तमान अगस्त महीने में एक सैकड़ा बकायेदारों के स्मार्ट मीटर ऑनलाइन डिस्कनेक्शन हो गए। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता अपनी बकाया धनराशि को जमा करके रसीद प्राप्त कर लेंगे रसीद के अपडेट होते ही आगरा मुख्यालय से ऑनलाइन तरीके से कनेक्शन जुड़ जाएगा। उपखंड अधिकारी ने बताया कि कनेक्शन विच्छेद तथा ऑनलाइन जोड़ने का चार्ज भी 700 रुपये अतिरिक्त उपभोक्ता के बिल में जुड़ जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन कनेक्शन डिस्कनेक्शन से बचने के लिए समय पर अपनी बकाया धनराशि को जमा कर दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow