नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण

May 1, 2024 - 18:48
 0  78
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) -आगामी 20 मई को होने बाले लोकसभा चुनाव को लेकर नगर के परिषदीय विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजो को मतदान केंद्र बनाया गया है निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए ब्यबस्थाए दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दे रखे है ब्यबस्थाओ का जायजा लेने के लिए बुधबार को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने नगर के आधा दर्ज से अधिक मतदेय स्थलों पर पहुँचे उन्हें पूरे विद्यालय परिषर में गन्दगी पड़ी मिली पानी की ब्यबस्था नही थी हैंडपंप खराब मिला है जहां उन्होंने कन्या प्राथमिक विद्यालय भगतसिंह नगर प्राथमिक विद्यालय की भी ब्यबस्था देखी जहाँ नाराजगी ब्यक्त करते हुए विद्यालय एवं पालिका के कर्मचारियों को हैंडपम्प जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए वही नगर के सेठ वृंदावन इंटर कॉलेज में बन मतदान केंद्र पर उन्होंने देखा कुछ ब्यबस्थाए दुरुस्त थी लेकिन बिजली की ब्यबस्था खराब मिली बिजली के बोर्ड में स्विच प्लग खराब थे पखे की साफ सफाई नही थी इन अव्यबस्थाओ को देखते हुए प्रधानाचार्यो से बात कर जल्द से जल्द सभी ब्यबस्थाए पालिका के सहयोग स दुरुस्त कर किये जाने की बात कही इस दौरान उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय कस्तूरबा प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर सहित आधा दर्जन मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow