स्वयं सेवकों ने रैली निकालकर किया जागरूक

कोंच (जालौन) दिनांक 28 फरवरी 2025 को मथुरा पास महाविद्यालय के एन एस एस के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का प्रारंभ हुल्का देवी मंदिर में लक्ष्य गीत से हुआ लक्ष्य गीत के उपरांत स्वयंसेवकों ने मंदिर प्रांगण से मुख्य मार्ग को जाने वाले मार्ग की साफ सफाई की इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने सम्मान नहीं अधिकार विषय पर रैली निकाली और महिला अधिकार सशक्तिकरण के लिए लोगों को जागरुक किया रैली के उपरांत सभी स्वयं सेवक हुलका देवी मंदिर परिसर में वापिस आकर महिला अधिकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ महाविद्यालय के पूर्व छात्र विकास पटेल ने राष्ट्र के विकास में महिलाओं की भूमिका विषय पर अपने विचार प्रेषित किए साथ ही संस्कृत विभाग की प्राध्यापक डॉ मधुर लता दिवेदी ने महिला अधिकार विषय पर अपने विचार व्यक्त कर स्वयं सेवकों को जागरुक किया चौथे दिन के शिविर को सफल बनाने में शोभित शिवांश सौरभ शैलजा निधि प्रज्ञा संतोषी सृष्टि प्रशांत हनी विकास पटेल सौम्या ज्योति निष्ठा गोविंद तनिष्का रोशनी दीक्षा तेजस फनी कीमती वैष्णवी खुशी नमृता कृष्ण प्रजापति आदि छात्रों का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?






