झुग्गी बस्तियों में विद्यालय प्रबंधन व बच्चों ने पहुंचकर मनायी दीपावली

Oct 17, 2025 - 19:39
 0  26
झुग्गी बस्तियों में विद्यालय प्रबंधन व बच्चों ने पहुंचकर मनायी दीपावली

कोंच (जालौन) दिन शुक्रवार को मुहल्ला तिलक नगर स्थित शैक्षणिक संस्था स्वामी विवेकानंद वर्साटाइल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दीपावली का पर्व एक अनोखे और प्रेरणादायक अंदाज में मनाया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अपने शिक्षकों और विद्यालय के प्रबंधक जीतू पाटकर के साथ इंडस्ट्रियल एरिया की झुग्गी बस्तियों में जाकर गरीब और वंचित बच्चों के साथ दीपावली मनाई।

इस दौरान बच्चों ने झुग्गी बस्ती में रह रहे परिवारों के बीच पटाखे फुलझड़ियाँ दीये और मिठाइयाँ वितरित कीं साथ ही विद्यालय प्रबंधन की ओर से गरीब बच्चों को कॉपियाँ पेंसिल रबर शार्पनर और अन्य स्टेशनरी सामग्री भेंट की गई ताकि उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े।

विद्यालय प्रबंधक जीतू पाटकर ने कहा कि दीपावली का असली आनंद तभी है जब हम किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को त्यौहार की खुशी में शामिल करना है।

गरीब बच्चों ने उपहार पाकर खुशी जाहिर की और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि “आज पहली बार हमें भी दीपावली का असली आनंद महसूस हुआ।

विद्यालय प्रबंधन ने आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखने का संकल्प लिया इस प्रेरक पहल ने न केवल गरीब बच्चों के चेहरों पर खुशियाँ बिखेरीं बल्कि समाज में मानवता प्रेम और एकता का सुंदर संदेश भी दिया इस अवसर पर आयशा सोनाली प्रियन्शु विराज सोनी इकरा परी मिश्रा कुंज गोस्वामी रिया यादव प्रगति राठौर स्टाफ अरस्तू पांडेय सुमित श्रीवास्तव नरेंद्र कश्यप सोहिल खान सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow