पहले से आवंटित था काशीराम आवास, फिर भी कर दिया विभाग ने दूसरे को आवंटित
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई/जालौन शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोच पर स्थित 42/502 काशीराम कॉलोनी निवासी राम बहादुर कुशवाहा पुत्र माता दी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि कांशीराम कालोनी में स्थित आवास वर्ष 2010 में उसके नाम आवंटित किया गया था इसके सभी आवंटन के कागजात उसके पास मौजूद है राम बहादुर ने बताया कि बगैर सूचना एवं बगैर नोटिस किसी अन्य के नाम आवंटित कर दिया गया है जबकि प्रार्थी आवंटित होने से लेकर आज तक परिवार के साथ आवास में रह रहा है जबकि प्रार्थी को फालिस मार गया था। तथा वह बाहर इलाज करवा रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी बीमार हो गयी। जिसकी वजह से आवास में भतीजी रह रही थी। सूरत ने बताया कि आवास का टैक्स भी नगर पालिका अदा कर रहा है इसके बाद भी प्रार्थी को नगर पालिका कर्मचारी परेशान कर रहे हैं ।पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग उठाई है कि उसके आवास को दूसरे के नाम आवंटित किया गया है उसे निरस्त किया जाये
What's Your Reaction?