दंगल में पहलवानों ने दिखाये हुनर, पालिकाध्यक्ष ने कराया शुभारम्भ
कालपी जालौन प्राचीन परंपराओं के मुताबिक बुढ़वा मंगल के पर्व पर कालपी में आयोजित दंगल का नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा शुभारंम्भ कराया गया। इस मौके पर दूर-दूर से आए पहलवानों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
मालूम हो कि हर वर्ष प्राचीन बताया लाल मंदिर में बुढ़वा मंगल के अवसर पर दंगल का आयोजन किया जाता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए परिसर में दंगल आयोजित किया गया। दंगल के कार्यक्रम शुभारंभ करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि पहलवानी के शौक से शरीर का विकास होता है तथा निरोगी रहने का माध्यम भी है। उन्होंने पहलवानी के लिए नागरिकों को जागरूक किया। दंगल में पहलवानों के द्वारा कुश्तियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पहलवानों, दंगल प्रेमी नागरिक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
