भाजपाइयों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया
कोंच (जालौन) मुहल्ला गोखले नगर स्थित बूथ संख्या 471 पर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया इस मौके पर भाजपा के नेताओं ने बाबा साहब के योगदान को याद किया और उनके विजन को याद करते हुए समाज के दबे-उधारे वर्ग के लिए न्याय की बात की।
भा.ज.पा. नेताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का सपना था कि समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार मिले और देश में एकता और अखंडता बनी रहे विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दिशा में संकल्प लिया है कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है और इसके लिए भारत के अंतिम छोर पर बैठे प्रत्येक नागरिक को मजबूत करना है।
भा.ज.पा. के नेताओं ने पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए कहा कि इन देशों में हिंदू परेशान हैं और लगातार उनका शोषण हो रहा है पाकिस्तान से हिंदू पलायन कर रहे हैं और उन्हें लूटा जा रहा है साथ ही देश में आतंकवाद का खतरा भी बना हुआ है
इस मौके पर भाजपा के कई नेता मौजूद रहे जिनमें पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन वीरेंद्र चमरसेना महामंत्री आशुतोष मिश्रा ओपी कुशवाहा अंजू अग्रवाल अमित उपाध्याय राजेन्द्र दुबे नरेश वर्मा शिव सिंह कुशवाहा ब्रजेन्द्र कुशवाहा नरेंद्र विश्वकर्मा धर्मेंद्र राठौर कृष्ण कुमार झा मनीष नगरिया और विनोद सोनी प्रमुख थे।
समारोह के दौरान भाजपा नेताओं ने एकजुटता और देश की एकता के महत्व पर जोर दिया और डॉ. अंबेडकर के दृष्टिकोण को फॉलो करने की बात की।
What's Your Reaction?