पोषण पखवाड़ा के तहत आगनवाड़ी केन्द्रों पर निकाली गई पोषण रैली
कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर दिनांक 9 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाना है जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं स्तन पान कराने वाली महिलाओं किशोरियों एवं 6 बर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर से अपेक्षित सुधार लाने और 3 से 6 बर्ष के बच्चों की प्रारम्भिक देखभाल करते हुए शिक्षा के प्रति जागरूकता बनाने के लिए जन आंदोलन का रूप दिए जाने का प्रयास है इसी आदेश के अनुक्रम में दिन बुधवार को कोंच ब्लाक के आगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण पखवाड़ा की रैली निकालते हुए लोगों को जागरूक किया गया जिसमें ग्राम पंचायत कैथी में संगीता देवी ग्राम पंचायत चचेंड़ा में अंजली वर्मा ग्राम पंचायत भदारी में मीना साहू अल्पना ग्राम पंचायत पड़री सीमा सचान सीमा निरंजन ग्राम पंचायत पन्यारा में रचना शांती देवी ग्राम पंचायत विरगुवां बुजुर्ग में सरोज गुप्ता ग्राम पंचायत दिरावटी में उमा देवी रंजना देवी ग्राम पंचायत चमर्सेना में राम मंजनी किरन देवी आदि ने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
What's Your Reaction?