आरएसएस के होली मिलन समारोह में जमकर उड़ा रंग व गुलाल

????????????????????????????????????
*आरएसएस का होली मिलन समारोह में जमकर उड़ा रंग व गुलाल*
????????????????????????????????????
*कोंच*(जालौन) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को बजरिया पावर हाउस स्थित भारत माता मंदिर(शाखा स्थल) पर होली मिलन समारोह मनाया गया।सर्वप्रथम भगवा ध्वज फहराया गया तदुपरांत संघ प्रार्थना करायी समारोह में शामिल संघ स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले लगाया और होली पर्व की एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर समाज व देश को एक रंग में रंगने का आह्वान किया इसके बाद होली मिलन यात्रा निकाली जो भारत माता मंदिर से प्रारम्भ होकर बजरिया पावर हाउस मुख्य मार्ग होते हुए चन्दकुआ पर समाप्त हुई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संघ के विभाग कार्यवाह ओमनारायण मिश्रा ने स्वयंसेवकों को उदबोधन दिया।इस अवसर पर माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा राष्ट्र की एकता और अखंडता संप्रभुता रखने के लिए सभी को एक जुट होने की आवश्यकता है समाज के सभी बन्धुओ को जाति में न बंटकर एक साथ चलना चाहिए उन्होंने कहा होली का त्यौहार यह संदेश देता हैं
वही संघ के नगर कार्यवाह ऋषभ गिरवासिया ने कहा होली आपसी प्रेम भाईचारा और सौहार्द का त्यौहार है इस त्यौहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिये इस अवसर पर संघ के नगर संघ चालक सहित जिला सेवा प्रमुख विपिन निरंजन नगर कार्यवाह ऋषभ गिरवासिया, नगर प्रचारक शुभम जी, वरिष्ठ स्वयंसेवक सर्वाचरन वाजपेयी,विहिपनगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप आशुतोष रावत अरुण मिश्रा विद्यार्थी प्रमुख सोंनु चश्मा विज्ञान सिरोठिया मिरकू महाराज, अनुज गहलोत, मुकेश राठौर राहुल अग्रवाल सुमित कुशवाहा रघुवीर चौरसिया महेंद्र सोनी लला मयंक मोहन गुप्ता आनन्द सकेरे अमित उपाध्याय अखिलेश व्यास बाबूराम पाल आशुतोष मिश्रा अमन पाटकार मनीष नगरीय आकाश उदैनिया गौरव सोनी दौलत यादव कृश पाठक आदि सहित लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






