173 वां रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

कोंच (जालौन) नगर की 173 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ राम प्राकट्य के साथ ही शुभारंभ हो गया ठीक मध्यान्ह नगर के डेढ दर्जन विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों से अनुष्ठान करा राम भरत लक्ष्मण और रिपुदमन समेत अवतरण कराया बैंडबाजों के बीच जैसे ही भगवान प्राकट हुए वैसे ही गोले दाग कर नगरवासियों को यह शुभ संदेश दिया गया और दर्शनों के लिये भीड़ उमड़ पड़ी
गल्ला व्यापारियों की प्रमुख संस्था नगर की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था श्री धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित कोंच की ऐतिहासिक रामलीला का 173 वां महोत्सव 17 सितम्बर दिन बुधवार को भगवान राम के प्राकट्य के साथ शुरू हो गया मानिक चौक स्थित श्रीराम लीला भवन पर मध्यान्ह रंगमंच आचार्य पं. रमेश चंद्र पटैरिया के प्रधान आचार्यत्व में प.लल्लू राम मिश्रा संतोष त्रिपाठी संजय रावत नवनीत मिश्रा गोविंद शरण मिश्रा संदीप सांडिल्य राजेश दीक्षित प. कमलेश दुबे सोनू मिश्रा सहित नगर के कर्मकांडी पंडितों ने संयुक्त रूप से वैदिक अनुष्ठान सम्पन्न कराये वहीं होता की भूमिका में नगर में 173 बर्ष पूर्व रामलीला के अधिष्ठाता पं. विहारीलाल गौड़ के वंशज पं. अतुलकुमार चतुर्वेदी के पुत्र नमन चतुर्वेदी ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया सबसे पहले प्रथमपूज्य गणपति को विधि विधान के साथ प्रतिष्ठित किया गया तदोपरांत हवनादि के पश्चात् दशरथ राम भरत लक्ष्मण और शत्रुघ्न का प्राकट्य सम्पन्न हुआ तत्पश्चात् सभी मूर्तियों को झूले में विराजमान कर उनकी आरती उतारी गई धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत रात्रि 8 बजे रामलीला रंग मंच नारद मोह लीला का मंचन किया जाएगा इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रधव मिश्रा मंत्री आशीष कुशवाहा धर्मदा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष विजय गुप्ता भोले मंत्री विनोद दुबे लोना, दिलीप अग्रवाल मोहनदास नगाइच अतुल चतुर्वेदी पवन तिवारी अमित यादव संतोष तिवारी सागर अग्निहोत्री राजेश्वरी यादव सुनील खिल्ली वाले केशव बबेले डॉ आनंद शर्मा जय प्रकाश मुखिया मारुति नंदन शांतनु यादव उज्ज्वल तिवारी पुन्नी रिछारिया गौरव अग्रवाल रामकुमार अग्रवाल सुशील मिरकु महाराज नीरज दुबे प्रमोद विदुआ सूर्यदीप सोनी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






