कलयुगी पुत्र ने 95 वर्षीय पिता को निकाला घर से बुजुर्ग ने खटखटाया एस डी एम का दरवाजा

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा निवासी जुम्मन पुत्र दुवराई उम्र करीब 95 बर्ष ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे तीन पुत्र सौकत व अख्तर व सोहराव है जिसमें छोटे पुत्र सोहराव की मृत्यु हो चुकी है मेरे पास जमीन जायदाद नहीं है केवल ग्राम में एक मकान है जिस पर बड़ा पुत्र सौकत कब्जा किये हुए है जो मुझे खाना पीना भी देता है
घटना दिनांक 15 सितम्बर 2025 को उक्त सौकत व अली व पुत्र बंधुओं ने मेरी चारपाई बाहर फेंक कर घर से निकाल दिया मै भूखों मर रहा हूँ औऱ न ही मेरे मकान में दूसरे पुत्र व नातियों को हिस्सा दे रहा है जिससे मैं बहुत परेशान हूँ
जुम्मन ने एस डी एम से गुहार लगाते हुए मामले की जांच कराकर मेरे मकान का बटवारा सभी पुत्रो में कराकर अपने भरण पोषण की मांग की है।
What's Your Reaction?






