भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा निकाल कर धूमधाम से मनाई जयंती।

कालपी (जालौन ) विश्व के पहले वास्तुकार एवं शिल्पकार माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती कालपी के विभिन्न स्थान में धूमधाम तथा परंपरागत तरीके से मनाई गई। इस मौके पर पूजा अर्चना करके प्रसाद वितरण किया गया।
मुख्य कार्यक्रम नगर के मोहल्ला राजघाट में स्थित भगवान विश्वकर्मा जी के मंदिर में विश्वकर्मा समिति के तत्वाधान में आयोजित विश्वकर्मा जयंती का विशाल कार्यक्रम तथा गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा की ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ने भगवान ब्रह्मा के साथ मिलकर देवताओं के अस्त्र-शस्त्र का निर्माण किया है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी, सुबोध द्विवेदी, अमन विश्वकर्मा, प्रिंस विश्वकर्मा, सुदामा लाल विश्वकर्मा, सुरेश चंद्र विश्वकर्मा, नरेश विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, ध्रुव विश्वकर्मा, ज्योति विश्वकर्मा, विष्णु विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा,अर्जित विश्वकर्मा, छोटू राजा विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, तुलसी, ललिता, प्रियंका, लता, संगीता, आरती मौजूद रही विद्युत सब स्टेशन कालपी में उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, नवीन सचान, अभिषेक धीर, अखिलेश शुक्ला, दिलीप कुमार, रिंकू पोरवाल आदि ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। एस डी ओ ने कहा कि हर साल इंजीनियर, शिल्पकार, औद्योगिक श्रमिक कारीगर धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाते हैं।
What's Your Reaction?






