कोतवाली में रंगरूट जवानों को व्यवहारिक ज्ञान कार्यशैली का दिया प्रशिक्षण

Mar 10, 2024 - 19:06
 0  72
कोतवाली में रंगरूट जवानों को व्यवहारिक ज्ञान कार्यशैली का दिया प्रशिक्षण

अमित गुप्ता

 कालपी जालौन

कालपी(जालौन) शासकीय सेवा में विभागीय एवं सामाजिक बर्ताव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्थानीय कोतवाली में 405 रंगरूट पुलिस जवानों को इंस्पेक्टर तथा ट्रेनरों के द्वारा व्यवहारिक ज्ञान कार्यशैली का प्रशिक्षण दिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 बैच के 8682 पुलिस जवानों की भर्ती की गई थी, जिसमें 405 प्लाटून कमांडर भी शामिल हैं। 13 मार्च से 405 रंगरूट पुलिस जवानों को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मंगरौल में अपर पुलिस महानिदेशक ज्योति नरायण तथा पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह की देखरेख में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में 90-90 रंगरूट जवानों को इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार जनपद भ्रमण कराकर सामाजिक कार्यशैली से प्रशिक्षित किया जा रहा है। रविवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पीटीसी के इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार तथा अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह, टोली इंचार्ज कौशल कुमार आदि ट्रेनरों के द्वारा विभागीय अभिलेखों की लिखापढ़ी, कागजातों के रखरखाव एवं कम्प्लीट करने की विधियों की जानकारी दी तथा व्यवहारिक ज्ञान कार्यशैली का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी रंगरूटों का प्रशिक्षण की अवधि पूरी हो जाने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पोस्टिंग दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow