सर्पदंश से अधेड़ की मौत के मामले की नायब तहसीलदार ने की स्थलीय जांच।

कालपी (जालौन) सांप काटने से अधेड़ व्यक्ति की मौत के मामले में शासकीय मदद दिलाने के उद्देश्य से नायब तहसीलदार ने स्थलीय जायजा लेकर जांच की कार्रवाई की है।
विदित हो कि दिनांक 1-10-2025 को घरेलू काम करने के दौरान निजी आवास में संतोष कुमार वाल्मीकि उम्र 47 वर्ष पुत्र वृन्दावन निवासी ग्राम पथरेहटा थाना कदौरा को जहरीले सांप ने काट लिया था। हालत नाजुक होने पर पारिवारिकजन संतोष कुमार को सरकारी चिकित्सालय में ले गए थे। परीक्षण करने के बाद डॉक्टर ने संतोष कुमार को मृत घोषित कर दिया था। मृतक संतोष कुमार के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया था। क्योंकि मृतक का मामला शासकीय अहेतुक सहायता योजना से जुड़ा हुआ था। इसी को दृष्टिगत रखते हुए राजस्व कर्मचारियो तथा लेखपालों के साथ नायब तहसीलदार शुक्ला ने गांव पहुंचकर स्थलीय मुआयना किया तथा ग्रामीणों से जानकारियां हासिल की। नायब तहसीलदार के मुताबिक जांच आख्या को अग्रिम कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।
What's Your Reaction?






