मकान का झांसा देकर 19 लाख रुपये हड़पने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कालपी/जालौन कानपुर महानगर में आवास खरीदने के नाम पर झांसा देकर 19 लाख रुपए हड़पने के मामले में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा नामजद आरोपी के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।पुलिस इस प्रकरण की विवेचना करने में जुट गई है।
मामले के वादी इरशाद पुत्र रमजान निवासी मोहल्ला राजेपुरा कस्बा कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थी के यशपाल गोयल पुत्र गौरी शंकर निवासी मोहल्ला राम चबूतरा कालपी से मधुर संबंध में। आरोपी यशपाल गोयल ने वर्ष 2019 में उसको बताया कि कानपुर नगर में आवास विकास योजना हंसपुरम के तहत आवासीय कॉलोनी सस्ते दामों में मिल रही है। उसके पास पैसे की व्यवस्था नहीं है। इसलिए 20 लाख रुपए मुझे दे दो। कॉलोनी खरीदने के बाद जो भी मुनाफा होगी। हम लोग आधी - आधी रकम को बाट लेंगे। इस वजह से प्रार्थी आरोपी की बातों में आ गया। तथा प्रार्थी ने दिनांक 15-10-2019 को चेक के माध्यम से 19 लाख रुपए आरोपी को दे दिए। दिनांक 13-01-2020 को आरोपी के द्वारा हंसपुरम में आवास को खरीद लिया गया। तथा वर्ष 2021को आरोपी यशपाल गोयल के द्वारा आवास को बेच भी दिया गया है। यशपाल गोयल में प्रार्थी को न तो लाभ दिया और न ही मूल रकम 19 लाख रुपए वापस किये। आरोपी ने अपना अस्थाई मकान कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी के पास बना लिया। दिनांक 8- 2 -2025 को जब यशपाल गोयल अपने घर मोहल्ला राम चबूतरा आया तो प्रार्थी उसके घर पहुंच कर तथा अपनी रकम की मांग। आरोपी ने अपने घर के दरवाजे पर प्रार्थी को भद्दी भद्दी गलियां दी। तथा रकम देने से इंकार कर दिया। प्रार्थी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त कारण की विवेचना टरनंनगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद के द्वारा शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?






