ट्रेन से कटकर पल्लेदार की हुई मौत

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन स्थानीय रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रेन से कटकर मौत की घटनाओं के मामले में कमी नहीं हो पा रही है। बीती रात को कालपी रेलवे ट्रेक में ट्रेन से कटकर पल्लेदार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है।
बीती रात में रेलवे स्टेशन के नजदीक कांशीराम आवासीय कालौनी में पानी की टंकी के सामने खम्बा नम्बर 1273/1274 के ट्रेक की डाउन लाइन में रात्रि के समय ट्रेन की चपेट में आने से राजू पुत्र गोपाल 35 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई।10/11 जुलाई की रात हुई घटना का सुबह करीब 6 वजहें पता चला। सूचना पाकर पुलिस तथा जीआरपी जवानो ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बताते हैं कि मृतक राजू काशीराम आवासीय कालौनी के ब्लॉक में अपने पिता के साथ रहता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीते गुरुवार/शुक्रवार की रात में मौत हुई लेकिन सुबह लगभग 6 बजे सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ज्ञात हो कि कालपी रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे ट्रैक में ट्रेन की चपेट में आकर तमाम लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन यह सिलसिला कर नहीं पा रहा है।
What's Your Reaction?






