श्री बाल रामलीला समिति, प्रताप नगर कोंच में लंका दहन लीला का हुआ मंचन

कोंच (जालौन) श्री बाल रामलीला समिति प्रताप नगर कोंच द्वारा आयोजित रामलीला जिसमें लंका दहन लीला का भव्य मंचन किया गया इस लीला में हनुमान जी ने अपनी पूंछ में आग लगाकर लंका का दहन किया जिसे देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गएलीला के विभिन्न पात्रों ने अपनी-अपनी भूमिका से पूरे माहौल को जीवंत कर दिया हनुमान की भूमिका में लकी दुबे सुग्रीव के रूप में बासु वैद विभीषण और संपाती की भूमिका पारसमणी ने निभाई वहीं अंगद का अभिनय राहुल यादव रावण का किरदार गिरधर सकेरे और मेघनाद की भूमिका उत्कर्ष गुप्ता ने अदा की
जामवंत का पात्र लक्ष्य सकेरे ने निभाया जबकि नल-नील के रूप में अनिकेत सोनी प्रथम यादव बासु राठौर शिवा राठौर देवू कुशवाहा सुरसा व लंकिनी के रूप में महावीर लक्षकार और तारा की भूमिका कन्हैया ने निभाई इन सभी कलाकारों ने अपनी जबरदस्त अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीत लिया
लंका दहन लीला ने दर्शकों को रामकाव्य की गहरी समझ दी और रावण के अत्याचारों के प्रतिकूल भगवान राम की न्याय और सत्य की स्थापना की महत्ता को प्रकट किया समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और लीला के हर दृश्य को उत्साहपूर्वक देखा इस मौके पर रामलीला संरक्षक राजेश्वरी यादव बाल रामलीला समिति अध्यक्ष बृज भूषण आचार्य मंत्री माधव यादव राजेश राठौर छोटू हरिओम यादव फटूले उप मंत्री राजेश राठौर अंचल बिलैया उप कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर बंटी जीतू यादव उपाध्यक्ष वैभव बजाज मारुति नन्दन जशोदा नन्दन सीता राम अमीन सुनील यादव मुन्नू निरंजन रामकिशोर पुरोहित गिरधर सकेरे विजय मिश्रा महाराज सजंय मिश्रा संजू अमर सिंह राठौर छोटू राठौर प्रमोद कुशवाहा कोषाध्यक्ष दीपक मिश्रा गिरधर सकेरे शिवम अग्रवाल बल्लू अग्रवाल रविन्द्र यादव राजेन्द्र सोनी दीपक द्विवेदी विवेक लाक्ष्यकार सहित लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






