पिलर बनाकर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) थाना नदीगांव निवासी सरमन व घमंडी पुत्रगण भागीरथ ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह को दिन रबिवार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना बीती रात्रि की है जब मौजा डांग खजुरी में गाटा संख्या 47/2/4 में बीरेन्द्र खरे पुत्र अयोध्या कल्लू दीपू गोलू आदि निवासीगण नदीगांव ने दबंगई के बल पर मेरे कब्जे में मजह्मत कर मेरे खेत मे पिलर बना रहे हैं मेरे मना करने पर उक्त लोगों ने मेरी मारपीट कर दी तब मैने डायल 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर थाना नदीगांव एस ओ ने कहा कि हम तुम्हारा बैनामा तथा खतौनी में नाम नहीं मान रहे हैं जिसके कारण विवादित जगह पर काम चल रहा है सरमन व घमंडी ने सी ओ से चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराकर लेखपाल आख्या मंगाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






