हिन्दू नववर्ष पर विद्या मंदिर के छात्रों ने रैली निकाल किया नगर भ्रमण

Apr 9, 2024 - 19:17
 0  124
हिन्दू नववर्ष पर विद्या मंदिर के छात्रों ने रैली निकाल किया नगर भ्रमण

कोंच(जालौन) गल्ला मंडी परिसर स्थित शैक्षणिक संस्था सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में दिन मंगलवार सनातनी नववर्ष के अवसर पर नगर भ्रमण रैली का आयोजन किया गया ज़िसमें सैकड़ों छात्रो ने सहभाग करते हुए नगर के मुख्य मार्गों पर पथ भ्रमण करते हुए लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी यह रैली विद्या मंदिर से प्रारम्भ होकर मार्कण्डेश्वर तिराहा से मुख्य मार्ग होते हुए एस आर पी इंटर कालेज से रेलवे क्रासिंग से रेलवे स्टेशन होते हुये वापिस विद्या मंदिर पहुंची 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य एन डी जोशी ने हिन्दू नववर्ष के महत्व को बताते हुए कहा नववर्ष हमारी संस्कृति को बचाने का एक उपकरण है, इस दिन से नवशक्ति का जागरण भी होता है जो हममें उत्साह और ऊर्जा का संचार करते है। इस दिन से अपने बुराइयों को त्यागने का संकल्प लेने की बात कही। इस मौके पर प्रबन्धक आनन्द समरया अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र निरंजन डॉ दिलीप अग्रवाल सहित समस्त विद्यालय के छात्र व आचार्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow