मोटर साइकिल चालक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

कोंच (जालौन) मोटरसाइकिल चालक ने लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए साइकिल से जा रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह रोड पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया राय हीरो ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजो जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
घटना दिन शुक्रवार की है जब ग्राम खैरी निवासी सूरज सिंह पत्रहरी अहिरवार ग्राम देवगांव से साइकिल से अपने घर जा रहा था तभी ग्राम सुनाया निवासी छोटू पुत्र गोविंद सिंह ने मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स यू पी 92 बाई 1984 को लापरवाही से चलाते हुए साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार सूरज सिंह उछलकर सड़क पर गिर गया औऱ गम्भीर रूप से घायल हो गया वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल सूरज सिंह को ई रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां सूरज सिंह का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
What's Your Reaction?






