लड़की का पीछा करने पर बाप ने की शिकायत, तो रंगवाजो ने बाप को धुनका

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरिया निवासी मानवेंद्र पुत्र राम किशोर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि जब मेरी पुत्री दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को स्कूल जा रही थी तो ग्राम चंदुर्रा निवासी लकी पुत्र पंचम पटेल मेरी पुत्री का स्कूल जाते समय पीछा कर रहा था जिसकी मैने जब शिकायत की तो उक्त ने शिकायत से नाराज होकर मेरी लाठी डंडों से मारापीटा मानवेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने उक्त के खिलाफ धारा 296/115(2)/352/351(2) बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






