पुलिस ने दबोचा धारा 108 का आरोपी

कोंच (जालौन) कोतवाली पुलिस क्षेत्र में शांति व्यबस्था व वारंटी पकड़ो अभियान के तहत गस्त पर मामूर थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि धारा 108 बी एन एस से सम्बंधित अभियुक्त रामु राठौर पुत्र रामाधार टेलर निवासी मुहल्ला गांधी नगर कहीं भागने की फिराक में खड़ा है पुलिस तत्काक ही हरकत में आयी और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई और वहां पर खड़े रामु राठौर को दबोच लिया जिसे पकड़कर कोतवाली ले आयी जहां पर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
What's Your Reaction?






