कर्नाटक में हुआ कदौरा की बेटी का सम्मान

कदौरा/जालौन, कब्जे की बेटी ने शिक्षा के प्रति विषेष सम्मान पाकर नाम रौशन किया पिता ने दैनिक जागरण चर्चा कर दी जानकारी
कस्बा निवासी बारिष पत्रकार महेश गुप्त गुड्डा ने जानकारी देते हुये बताया कि आज का दिन विशेष गर्व का दिन रहा आज हमारी बेटी मणि गुप्ता को जिसे हम सब प्यार से बेटू कहते हैं, को बैंगलोर (कर्नाटक) में एक भव्य समारोह में भारत के पूर्व सालिसिटर जनरल एवं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश तथा कर्नाटक के लोकायुक्त एन.संतोष हेगड़े के हाथों विश्वैस्रैया टेक्निलौजिकल यूनिवर्सिटी कर्नाटक से बी.टेक.(कम्प्यूटर साइंस) में विशेष योग्यता सहित प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया उन्होंने आगे बताया मेरे पुत्र इंजी. राहुल का विशेष योगदान रहा जिसके फलस्वरूप हमारे परिवार में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरबन सके,बेटी की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती ज्ञान मंदिर,इंटरमीडिएट महंत भगवत विशाल इण्टर कॉलेज, एवं बीटेक बैंगलोर कर्नाटक के सुप्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कॉलेज एमवीजे कॉलेज से हुई, जो सम्मान बेटी को प्राप्त हुआ है बेटे राहुल ने जो साधना की है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता
What's Your Reaction?






