एस पी ने कैलिया थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

कोंच (जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने दिन बुधवार को कैलिया थाने का बार्षिक निरीक्षण किया और जनता संवाद करते हुए ग्राम प्रधान एवं गणमान्य नागरिकों और चौकीदारों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये
एस पी ने कैलिया थाने में निरीक्षण उपरांत बताया कि थाने का बार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना परिसर साफ सुथरा मिला और अभिलेख व्यबस्थित पाए गए वहीं परिसर में जो बिल्डिंग बन रही है वह लगभग पूर्ण हो चुकी है और अगर कुछ कमी है तो उसके लिए जिले से धन की कमी नहीं होने देंगे कुछ जगहों पर जो कमी पायी गयी उन्हें ठीक करते हुए और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया गया उन्होंने यह भी बताया कि चौकीदारों को ग्राम भ्रमण के लिए 70 साइकिलें उपलब्ध करा दीं गयीं थी और जो रह गए है उन्हें भी जल्द साइकिलें उपलब्ध करा दी जायेगीं चौकीदार हमारी ग्रामीण व्यबस्था की कड़ीं है जो ग्राम में घटित होने बाली घटना पर नजर रखते हुए पुलिस को सूचना देते हैं उन्हें ग्राम पर अधिक नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया ग्राम प्रधानों संग बैठक के सम्बंध में एस पी ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक राजकीय सम्पत्ति पर बगैर शासन की अनुमति के कोई भी मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकती है और अगर कोई करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें पुलिस कप्तान ने अंत मे बताया कि बार्षिक निरीक्षण से मैं सन्तुष्ट हूँ और सब कुछ ठीक ठाक पाया गया।
What's Your Reaction?






