ग्रामीणों की शिकायत पर एस डी एम ज्योति सिंह ने ग्राम भरसूड़ा का किया निरीक्षण

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो जालौन
एट / जालौन आज 29 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने जनसुनवाई के दौरान ग्राम भरसूड़ा निवासियों की समस्या क्षतिग्रस्त एवं जल भराव युक्त मार्ग से संबंधित प्राप्त शिकायत का तत्काल संज्ञान मे लेते हुए खंड विकास अधिकारी कोच ग्राम पंचायत अधिकारी एवं संबंधित लेखपाल के साथ उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने एवं खंड विकास अधिकारी गिरवर प्रसाद वर्मा ने ग्राम भरसूड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राऐ विद्यालय समय से न पहुंच पाने एवं रुखना व भरसूड़ा दोनों गांव की समस्या के दृष्टिगत संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियो निर्देशित दिए जैसे लेखपाल सड़क किनारे गूल का चिन्हतीकरण करने एवं ग्राम सचिव को गूल की खुदाई करवाने व ए, ई पीडब्ल्यूडी को सड़क मार्ग दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए जिससे जल भराव व जल प्रवाह से ग्रामीणों को निजात मिल सके और यातायात सुचार रूप से चल सके इस मौके पर उपजिला ज्योति सिंह कौच एवं खंड विकास अधिकारी गिरवर प्रसाद कौच ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज गुप्ता व ग्राम प्रधान राम जी यादव व लेखपाल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे
What's Your Reaction?






