मिशन शक्ति अभियान के तहत अपर एसपी ने महिलाओं व छात्राओं को जागरूक कर बताए उनके अधिकार

Oct 19, 2023 - 17:53
 0  71
मिशन शक्ति अभियान के तहत अपर एसपी ने महिलाओं व छात्राओं को जागरूक कर बताए उनके अधिकार

कोंच(जालौन) मिशन शक्ति अभियान पेज 4 के तहत जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी है इसी क्रम में दिन गुरुवार को जिले से आये अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने नगर में स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कॉलेज पहुंचे जहां पर उन्होंने एस टी के व एस आर पी की छात्राओं और महिलाओं को जागरुक करते हुए उनके अधिकार बताए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा की प्रतिबद्धता रखते हुए अनेक तरह के हेल्पलाइन नंबर भी चलाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से कोई भी महिला 1090 पर कॉल करके तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती है यदि कोई स्कूल आती जाती छात्र को परेशान कर रहा हो तो वह तत्काल 112 पुलिस को भी सूचना कर सकती है किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है आप इन नंबरों को अपने मोबाइल में सेव करके रखें और जरूरत पड़ने पर तत्काल इसका प्रयोग करें इस अवसर पर एक मिनी दौड़ का आयोजन भी किया जिसमे प्रथम,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को अपर एस पी ने उनका हौसला बड़ाते हुए उन्हें उपहार भेट किए जिनमे एस टी के की बालिका रौनक पटेल प्रथम द्वितीय अंशिका तृतीय संस्कृति रही जिनको उपहार दिए इस अवसर पर एस आर पी कालेज के नरेंद्र परिहार साकेत शांडिल्य सूर्य कांत रावत एस टी के बालिका विद्यालय से

श्रद्धा मिश्रा,सुनीता गोस्वामी रूकसार पायल शर्मा मानसी अग्रवाल आकांक्षा पटेल नेहा कुशवाहा अनुराधा पटेल ज्योति निरंजन मनोज मिश्रा अजय भदोरिया आशीष मिश्रा अरविंद प्रजापति आलोक शर्मा आलोक चतुर्वेदी अंकित अग्रवाल शशांक नामदेव विष्णु खरे आशुतोष तिवारी सहित पुलिस के लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow