नदीगांव थाने में थाना दिवस का हुआ आयोजन, क्या शिकायतों में दो का हुआ मौके पर निस्तारण
नदीगांव (कोंच) थाना प्रभारी शशि कांत चौहान ने जन सुनवाई की लोगों की समस्याओं को सुना और समझा!इस दौरान चार शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमें पुलिस संबंधी दो का मौके पर नदीगांव थाना प्रभारी निस्तारण करवाया और शेष राजस्व से संबंधित थे उनका भी लेखपाल द्वारा जाँच कर जल्द ही निस्तारण करने का निर्देश दिया और अपने पुलिस विभाग को दिशा निर्देश देते हुए कहा नगर और क्षेत्र के लोगों की जो भी शिकायते या समस्याएं जो पेंडिंग है उन्हें भी जल्द पुरा करने का प्रयास करें!इस दौरान एस आई सत्यदेव सिंह, दरोगा अखिलेश मिश्रा, ऋषि कटियार, उदय दीवान, शैलेन्द्र मुंशी, नरेंद्र झा, महेश, चंदन सहित शिकायतकर्ता मौजूद रहें!
What's Your Reaction?
