पानी की टँकी की समर सेबिल फुक जाने के कारण बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

Jun 9, 2023 - 19:01
 0  179
पानी की टँकी की समर सेबिल फुक जाने के कारण बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

कोंच(जालौन) कोंच तहसील क्षेत्र ग्राम पड़री में स्थित पानी की टँकी की ट्रान्सफर तो रख गया पर ट्यूबवेल समर खराब होने के कारण ग्रामीणजन बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं और उन्हें पानी आपूर्ति हेतु दूर दूर तक जाना पड़ता है एवं गौवशाला के सभी गोवंश 10 दिनों से प्यासे तडप रहे हैं।

ग्राम पड़री निवासियों ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी अंगद यादव को एक पत्र देते हुए बताया कि ग्राम में स्थित पानी की टँकी का ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब पड़ा है लेकिन गुरु बार को ट्रांसफर रख गया है पर ट्यूबवेल की समरसेबिल खराब होने के कारण जिसकी सूचना 1912 पर दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद आपूर्ति की शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ बर्तमान में गर्मियों के मौसम चल रहा है जिसमें हम ग्रामीणजनों को दिनांक 30 मई 2023 से पानी के लिए 100 मीटर दूर तक जाना पड़ता है जिसमें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने एस डी एम से उक्त मामले को संज्ञान में लेकर समस्या के निराकरण की मांग की है इस दौरान हरिओम सुशील कुमार राघवेंद्र सिंह कौशल पटेल उदय नारायण आशीष कुमार पंकज कुमार सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow