विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ श्रीराम महायज्ञ
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
कुसमिलिया(जालौन)। डकोर गाँव में स्थित बजरंग सत्संग आश्रम बड़े हनुमान जी मंदिर परिसर पर 113 कुंडीय श्री राम महायज्ञ समापन के बाद ग्रामीणों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें दूर दूर से हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस शुभ अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा कीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया । जिसमें लोग कीर्तन भजन की भक्तिधारा में सराबोर दिखे।डकोर बजरंग सत्संग आश्रम बड़े हनुमान जी मंदिर में आयोजित महायज्ञ में श्री सीताराम जी , श्री राधाकृष्ण जी , दुर्गा माता व संतोषी माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी वैदिक मंत्रोच्चारण से साधु संतों के सानिध्य में की गई ।महायज्ञ के दौरान मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा व श्रीमद्भागवत कथा की अमृतमयी वर्षा भक्तों व श्रोताओं के आकर्षण का केंद्र बिंदु रही । गांव के ग्रामीणों द्वारा बताया कि यज्ञ समापन पर इस तरह के भंडारे से लोगों में भक्ति भाव तथा आस्था बनी रहती है और लोग भगवान के भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। भंडारा काफी देर रात तक चलता रहा।भंडारे में स्त्री पुरुष लड़के लड़कियां सभी लोग सम्मिलित हुए। ग्रामीणों द्वारा साधुओं को दक्षिणा प्रदान की गई।
What's Your Reaction?