पति के लापता होने पर ननद ने भाभी के मकान में डाला ताला

Aug 12, 2025 - 18:33
 0  201
पति के लापता होने पर ननद ने भाभी के मकान में डाला ताला

कोंच (जालौन) नगर के मोहल्ला सुभाष नगर हाल निवास इतवारी टोड़ी सागर मध्य प्रदेश निवासिनी राजेश्वरी पत्नी सुनील यादव ने दिन मंगलवार को उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पति सुनील यादव पुत्र जगत सिंह 20 वर्ष पूर्व लापता हो गए थे और मैं अपनी तीन पुत्रियां को लेकर अपने मायके सागर चली गई थी और साल में दो-तीन बार ही कोंच आती थी मेरी परदादी बसंती देवी पत्नी धनीराम के नाम एक मकान था जो उनकी मृत्यु के बाद उनके एकमात्र पुत्र जगत सिंह पुत्र धनीराम थे जिनकी भी मृत्यु हो चुकी है और जगत सिंह के चार पुत्र सुनील सुजीत उमेश और सनी जो की अविवाहित थे जिनकी भी मृत्यु हो चुकी है जिसका फायदा उठाते हुए मेरी ननंद लीलावती पुत्री जगत सिंह पत्नी संजू निवासी चुर्खी थाना चुर्खी ने उक्त मकान को ताला लगाकर बंद कर दिया और मेरा ताला तोड़कर फेंक दिया जब मैं दिनांक 10 अगस्त 2025 को शाम 6:00 बजे अपनी पुत्री राखी के साथ घर पर आई तो दूसरा ताला लगा देखकर मोहल्ले वालों से पूछा तो उन्होंने बताया तुम्हारी ननद लीलावती ने ताला तोड़ने से मना किया हुआ है तब मैंने उन्हें फोन किया तो मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मेरे बच्चे को जान से मारने की धमकी देने लगी जबकि वैधानिक अधिकारिणी मात्रा में ही हूं राजेश्वरी ने एसडीएम से जरिए पुलिस उक्त मकान का ताला तुड़वाकर लीलावती के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow