सभासद का पालिका से अहम सवाल दिन में क्यों जलती हैं स्ट्रीट लाइटें ?

Jun 3, 2024 - 17:44
 0  97
सभासद का पालिका से अहम सवाल दिन में क्यों जलती हैं स्ट्रीट लाइटें ?

कोंच (जालौन) जब अपने ही सहयोगी स्वयं सवाल उठाने लगे तो यह समझा जाता है कि आपस मे ताल मेल नहीं बैठ रहा है लेकिन सवाल बाजिब हो तो तालमेल का कोई सवाल नहीं उठता यहां तो सभाषद ने लाख टके की बात कही है मामला नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित स्ट्रीट लाइटों का है जो शायद रात्रि में न जलतीं हों लेकिन दिन में बराबर जलती नजर आती हैं पालिका परिषद द्वारा नगर में रोशनी के लिए 35 सौ स्ट्रीट लाइट 5 सौ बड़े बल्ब और 10 हाई मास्क लाइट लगाई गई हैं जिससे रात्रि में उजाला बना रहे लेकिन दिन में इन्हें बंद करने की जहमत पालिका द्वारा नही उठाई जा रही है जिससे स्ट्रीट लाइटें तो खराब होती ही हैं साथ ही साथ इतनी लाइट बर्बाद होती है जिससे 5 सौ घरों को रोशन किया जा सके उक्त आरोप मुहल्ला गांधी नगर बार्ड नम्बर एक सभाषद महेंद्र सिंह कुशवाहा ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक पत्र सौंपते हुए लगाए और उन्होंने एस डी एम से अभिलम्ब ही दिन में जलती हुई लाइटों को बंद कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow