सी ओ कालपी ने फीता काट कर स्वामी विवेकानंद सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी का शुभारंभ किया

Oct 2, 2023 - 18:43
 0  60
सी ओ कालपी ने फीता काट कर स्वामी विवेकानंद सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी का शुभारंभ किया

रिपोर्ट -अमित गुप्ता

कालपी जालौन आज गणेशगंज स्थित गणेश मंदिर के ठीक सामने ट्रांसफार्मर के निकट एक स्वामी विवेकानंद सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी का शुभारम्भ किया गया जिसका शुभारंभ कालपी क्षेत्राधिकारी डा. देवेंद्र पचौरी और नायब तहसीलदार नीलमणि यादव ने किया! इस मौक़े पर एड. दीप चंद्र सैनी (वरिष्ठ पत्रकार) की विशेष उपस्थिति के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोग एवं और भी शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे! 

सी. ओ. कालपी डा. पचौरी एवं नायब तहसीलदार नीलमणि ने पहले पूरे कैंपस का निरीक्षण किया फिर उसमे जो कमियाँ मिली उसकी बेहतरी के लिए सुझाव भी दिये! उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में कैमरे लगना बहुत जरूरी है जिस पर लाइब्रेरी संचालक प्रवीन सोनी और लवकेश यादव ने पूर्ण आश्वस्त किया कि कैमरे दूसरे दिन सुबह तक लग जाएंगे और द्वि अधिकारियो ने सीटों का प्लान भी समझा तो उन्होंने बताया कि बैठक व्यवस्था छात्र छात्राओ की सुविधानुसार है! संचालको ने बताया कि ये लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी के लिए है ये पूरी तरह से वातानुकूलित है बड़े महानगरों की तरह से कालपी में दी जाने वाली पहली सुविधा है जहाँ पर सुबह 6 से 2 और दूसरी शिफ्ट में 2 से 10 लगेगी! उन्होंने कहा कि आगे छात्र छात्राओं की मांग के अनुसार किताबों की भी व्यवस्था की जाएगी हालांकि एड. दीप चंद्र सैनी ने कहा कि लाइब्रेरी का जो उद्देश्य है उसे पूरा करने में अच्छे मन से लगे रहे ताकि इस लाइब्रेरी की मदद लेकर प्रतिभागी पूरे विश्व में प्रदेश और देश में कालपी का इस लाइब्रेरी का नाम रोशन करें! सी. ओ. कालपी डा. देवेंद्र पचौरी ने कहा कि हमारी इस लाइब्रेरी संचालको को बहुत बहुत शुभकामना और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग यहाँ बैठकर पढ़कर आगे बढ़ेंगे इस मौक़े पर उन्होंने व नायब तहसीलदार नीलमणि ने अपने जीवन के कई अनुभव भी शेयर किये! इस मौके पर सदर लेखपाल रहे जयवीर सिंह और वर्तमान में सदर लेखपाल जीतेंद्र सिंह ने कुछ पुरानी किताबों का सहयोग करने की बात कही वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता एड. रवींद्र श्री वास्तव ने प्रतिदिन एक अखबार देने के लिए कहा! इस मौक़े पर बार महामंत्री एड. राजेश यादव, गोविन्द सिंह,यादव, कौशलेन्द्र सिंह, अश्वनी निषाद सहित कई लोग मौजूद रहे!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow