माल सहित पुलिस ने पकड़ा अभियुक्त

कोंच (जालौन) कोतवाली पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि वादी कल्पना पत्नी देवेंद्र राठौर की तहरीर पर मुकद्दमा संख्या 277/24 धारा 305/331(2)/351(2)और 317(2) बी एन एस बनाम कांचा उर्फ सोहेल पुत्र हामिद काजी निवासी मुहल्ला भगत सिंह नगर के अभियोग पंजीकृत हुआ है जिसकी गिरफ्तारी हेतु दिनांक 5 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर कैलिया वाईपास के नजदीक से शातिर चोर कांचा को चोरी के माल एक हाफ कमर पेटी एक चाबी गुच्छा दो जोड़ी पायल सफेद धातु व 12 हजार 2 सौ 20 रुपया तथा एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया पूंछ तांछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त माल देवेंद्र राठौर के घर से चोरी किया था और इसके बाद मुंबई जाकर कुछ माल चलते फिरते लोगों को बेच दिया था उक्त के सम्बंध में पंजीकृत अभियोग में धारा 411आई पी सी एवं 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






