रात में सड़क पर जानवर आने से बाइक फिसली,दोनों सवार गंभीर रूप से घायल

Dec 11, 2025 - 18:55
 0  54
रात में सड़क पर जानवर आने से बाइक फिसली,दोनों सवार गंभीर रूप से घायल

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर के पास दिन बुधवार देर रात लगभग 11 बजे सड़क पर बड़ा हादसा हो गया यहां दो युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे तभी अचानक सड़क पर किसी जानवर के आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई हादसा इतना तेज था कि दोनों युवक रोड पर ही गम्भीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले राहगीरों ने उन्हें देख तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी

सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से उठाकर कोंच के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है बताया गया है कि टक्कर जानवर से बचने की कोशिश में हुई जिससे दोनों युवकों को सिर हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं अस्पताल में डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीतरा खलीलपुर रोड पर अक्सर रात में जानवर अचानक आ जाते हैं जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है लोगों ने प्रशासन से सड़क पर रोशनी और आवारा जानवरों को नियंत्रित करने की मांग भी की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow