अवैध तमंचा संग धरा गया अभियुक्त

कोंच(कैलिया) थाना कैलिया के उपनिरीक्षक अरबिंद कुमार अपने हमराही कांस्टेविल के साथ शांति व्यबस्था जुर्म जरायम रोको अभियान के तहत गस्त पर मामूर थे और ग्राम पीपरी से गुजर थे तभी सड़क किनारे खड़े एक युबक पर पुलिस की नजर पड़ी जिससे वहां पर खड़े होने का कारण पूंछा तो उक्त सकपका गया और पुलिस को शक होने पर उक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद तमंचा 315 वॉर एवं 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ पुलिस द्वारा उक्त का नाम पूंछे जाने पर उसने अपना नाम कृष्ण कुमार पुत्र हरनारायण निवासी ग्राम पीपरी कलां बताया जिसे पुलिस पकड़ कर थाना ले आयी जहां पर पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 114/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर चालान कर दिया।
What's Your Reaction?






