अज्ञात के खिलाफ मोटर साइकिल चोरी में लिखा मुकद्दमा

कोंच(जालौन) जनपद झांसी थाना टहरौली के ग्राम मवई निवासी वृजेन्द्र पुत्र राधेलाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 26 अप्रैल 2024 समय करीब रात्रि 11 बजे की है जब मै अपने रिस्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए मोटर साइकिल यू पी 93 बी जे 3415 एच एफ डीलक्स रंग लाल से मुहल्ला गोखले नगर स्थित चौबे पार्क आया हुआ था लेकिन चौबे पार्क के पहले विजय कपड़ा वालो की दुकान के सामने मोटर साइकिल को खड़ी कर दी थी और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चला गया था जब कार्यक्रम से वापिस आया तो देखा कि मेरी मोटर साइकिल गायब है जिसकी मैने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सफलता हाँथ नहीं लगी वृजेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 91/24 धारा 379 आई पी सी में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






