अकाशीय बिजली गिरने से हुआ नुक़सान
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी बीती शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कालपी नगर के दो घरों में
बिजली के उपकरण खराब हो गए हैं। जिसमें गृह स्वामियों को भारी नुकसान हुआ है।
समाज कल्याण की सरकारी कॉलोनी में भी आकाशीय बिजली गिर गई। फलस्वरूप कॉलोनी में रहने वाले पावर लूम संचालक विजय कुमार कोष्टा तथा उसके पड़ोसी की कालौनी मे आकाशीय बिजली की चपेट में आकर इनवर्टर, पंखे, कूलर तथा बिजली के उपकरण फुक गए। ज्ञात हो कि काशीखेड़ा में भी आकाशीय बिजली गिर जाने की वजह से खेतों में काम कर रहे हैं 2 मजदूर घायल हो गए थे। जिन्हें सरकारी अस्पताल कालपी में भर्ती कराया गया है।
What's Your Reaction?