कारगिल युद्ध के जांबाज हीरो विजयपाल का निधन

Jul 31, 2023 - 18:27
 0  482
कारगिल युद्ध के जांबाज हीरो विजयपाल का निधन

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई/ जालौन आज जनपद जालौन में स्थित ग्राम हाजीपुर निवासी जांबाज हीरो का निधन हो गया आप सभी लोग को बताते चलें कारगिल युद्ध के जांबाज हीरो का निधन सन 1999 भारत और पाकिस्तान के कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले हवलदार विजयपाल सिंह पर यार का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया सूचना पाते ही पूर्व सैनिक वेल फेयर एसोसिएशन की टीम के साथ अधिक संख्या में पूर्व सैनिक उनके गांव हाजीपुर पहुंच गए और उन्हें यमुना नदी के किनारे राष्ट्रीय ध्वज के साथ पूर्व सैनिकों ने अंतिम सलामी दी पूर्व सैनिकों में एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच के साथ सूबेदार अजय वीर सिंह हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष हवलदार जबर सिंह राजावत हवलदार रणवीर सिंह सूबेदार गिरजा शंकर हवलदार सुरेश कुमार नायक सूबेदार बृजेंद्र कुमार नायक प्रवीण हवलदार धर्मवीर सूबेदार मेजर संतोष कुमार हवलदार राजनारायण हवलदार श्री विनायक धर्मेंद्र भंडार देवेंद्र सिंह सूबेदार दिनेश अनिल सिंह सिंगर जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान दीपक सिंह परिहार सहित अधिक संख्या में पूर्व सैनिक और ग्रामवासी उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow