व्यापारियों संग एस डी एम ने अतिक्रमण पर की मन्त्रणा

Jul 11, 2025 - 19:51
 0  123
व्यापारियों संग एस डी एम ने अतिक्रमण पर की मन्त्रणा

कोंच (जालौन) नगर में अतिक्रमण सुरसा की तरह मुंह फैलाये हुए है और इस अतिक्रमण के कारण आम जनमानस का आवागमन बाधित होता है और कभी कभी आम जनमानस को दुकानदारों की बदसलूकी से दो चार होना पड़ता है इसी अतिक्रमण निदान के लिए दिन शुक्रवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों संग एक बैठक आहूत की गई जिसमें अतिक्रमण की समस्या निदान के लिए सुझाव मांगते हुए उसके समाधान पर चर्चा की गयी जिस पर व्यापारियों द्वारा अपना सफाई दार पक्ष रखते हुए दलीलें दी गयीं वहीं अधिकारियों द्वारा उन दलीलों को सुनकर कोई ठोस निर्णय लेने की बात नहीं कही गयी हर बार की तरह इस बार भी अतिक्रमण पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बैठक कर पल्ला झाड़ लेना है क्योंकि नगर में व्याप्त अतिक्रमण पर ठोस कार्य योजना किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं बनाई गई है यह तभी सम्भव है जब कोई सक्षम अधिकारी नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाये जाने की दृण इच्छा शक्ति ठान ले वहीं व्यापारियों के एक धड़े ने दूसरे व्यापारियों पर ईर्ष्या व द्वेष का आरोप लगाते हुए परेशान करने की बात कही है वहीं अखिल भारतीय व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग एवं नगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बोलते हुए मीडिया को बताया कि नगर में अतिक्रमण के कारण आने वाले त्यौहारों में आम जनमानस को कोई समस्या न हो और रामलीला मैदान पर जो दुकानें लगीं हुई हैं उनके दस्तावेज पालिका में जमा है उनका सर्वे करवाकर अधिकारियों द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर मामले के निस्तारण की बात कही इस दौरान अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव तहसीलदार गौरव कुमार अजय पटवा महिला अध्यक्ष रश्मि मित्तल संगीता अग्रवाल अनीता सपना प्रीती अनीता मयंक चंदू सोनी चतुर्भुज चन्देरिया नीरज सोनी कुलदीप सोनी सुमित रिछारिया विजय अग्रवाल बिनोद सोनी सभाषद दीन दयाल बल्लन अग्रवाल सहित तमाम व्यापारी बन्धु मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow