आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्न प्रासन दिवस

Aug 8, 2023 - 17:46
 0  65
आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्न प्रासन दिवस

कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार की कुपोषण के खिलाफ लगातार जंग जारी है और सरकार अपने आंगनवाडियों के माध्यम से कुपोषण से बचाव हेतु कार्यक्रम संचालित कर रही है इसी कड़ी में दिन मंगलवार को ब्लाक कोंच के आंगनवाड़ी केंद्र पड़री चमरसेना पनियारा बिरगुवां खुर्द छिरावली कैथी और दिरावटी सहित सभी गांव में अन्न प्रासन दिवस मनाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में आंगनवाड़ियों द्वारा बच्चों को खीर खिलाई गयी इसके उपरांत आंगनवाड़ी सीमा सचान ने गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं को साफ सफाई के बारे में बताते हुए कुपोषण से बचने के तरीके बताये गए जिसमें सब्जियों को धुलकर पकाना पानी व फल आदि को ढककर रखना और बगैर धुले हुए किसी भी खाने योग्य बस्तु को न खाना और बाहर से आई हुई बस्तुओं को बच्चों को खिलाने में परहेज करना और पोषक व विटामिन युक्त आहार लेना जैसी तमाम जानकारियां दीं गयीं और ऐसी भीषण गर्मी से बचें और बच्चों को बचाएं इस दौरान आंगनवाड़ी सीमा सचान सहायिका गंगा देबी आंगनबाडी सरोज गुप्ता राजकुमारी रंजना रचना निरंजन सहित तमाम ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow