अवैध रुप से अतिक्रमण कर नजूल की भूमि पर कब्जा करने वाले 28 के खिलाफ प्रशासन ने की कार्यवाही

Jun 11, 2023 - 18:30
 0  106
अवैध रुप से अतिक्रमण कर नजूल की भूमि पर कब्जा करने वाले 28 के खिलाफ प्रशासन ने की कार्यवाही

 संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौन

उरई (जालौन) कस्वा उरई के मुख्य शहर के अन्दर मौनी माता मंदिर राठ रोड कस्वा व थाना उरई के निकट स्थित धर्मशाला की नजूल भूमि गाटा संख्या 1344 रकवा 0.17 एकड़, गाटा संख्या: 1345 रकवा 0.24 एकड, गाटा संख्या 1346 रकवा 0.44 एकड गाटा संख्या 1347 रकवा 0.47 एकड, गाटा संख्या 1348 रकवा 0.52 एकड तथा गाटा संख्या 1349 रकवा 0.08 एकड कुल रकवा 1.92 एकड़ भूमि पर अवैधानिक रूप से 28 व्यक्तियों द्वारा अवैधानिक रूप से टिम्बर का बड़े स्तर पर कारोबार किया जा रहा था। इन अवैध कब्जाधारियों एवं अवैध कारोबारियों को नगर मजिस्ट्रेट उरई के कार्यालय कई बार नोटिस के माध्यम से कब्जा हटाने हेतु सूचित किया गया तथा मुनादी की कार्यवाही की गयी किन्तु संबंधित अवैध कब्जाधारियों द्वारा नजूल भूमि से अपना कब्जा न हटाने व नानाप्रकार तरीके से प्रयास कर कब्जा न हटाने की नियत से आज-कल कब्जा हटा लेने की बात करते रहे। किन्तु इन व्यक्तियों द्वारा नजूल भूमि से अवैध कब्जा न हटाने पर इनके विरूद्ध पी. पी.एक्ट के तहत अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) जालौन के न्यायालय में वाद की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। सभी पक्षो को सुनने के उपरान्त न्यायालय द्वारा इन व्यक्तियों का नजूल भूमि पर अवैध अध्यासन पाये जाने पर कब्जा हटाने के आदेश पारित किये गये। इन सभी अवैध कब्जाधारियों व अवैध कारोबारियो से कई चरणो में नगर मजिस्ट्रेट उरई व क्षेत्राधिकारी नगर उरई द्वारा वार्ता कर समझाने का प्रयास किया गया किन्तु इन सभी अवैध कब्जादारो व अवैध कारोबारियों द्वारा विरोध में सक्रिय भूमिका निभाये जाने की बात प्रकाश में आने पर राठ रोड स्थित नजूल भूमि कुल रकवा 1.92 एकड़ कुल 7770 वर्ग मीटर बेसकीमती भूमि जिसकी जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार भूमि का कुल मूल्य 42,73,50,000.00 रू० है, के दृष्टिगत बाबजूद नोटिस व अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) जालौन के न्यायालय द्वारा पारित आदेश को भी न मानते हुये अनुचित कृत किये जाने की सम्भावना पर दिनांक 10.06.2023 की रात्रि से ही मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी तथा अवैध कब्जाधारियों व अवैध कारोबारियों के सामान को हटवाने हेतु लेवर वाहन आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराते हुये नगर मजिस्ट्रेट उरई व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की शांति प्रिय ढंग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow