विद्यालय में बच्चों को लगाए गए दिमागी बुखार के टीके

Sep 28, 2024 - 07:09
 0  96
विद्यालय में बच्चों को लगाए गए दिमागी बुखार के टीके

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन टीकाकरण अभियान के तहत जिलाधिकारी जालौन राजेश पांडेय के निर्देशन एवं चिकित्सा अधीक्षक रामपुरा डॉ प्रदीप कुमार राजपूत की देखरेख में रामपुरा के बिभिन्न स्कूलों में दिमागी बुखार के वृहद टीकाकरण अभियान के तहत डॉ भीमराव अम्बेडकर विघा मंदिर जूनियर हाई स्कूल भीकमपुरा में कैम्प लगा कर विद्यायल के लगभग 60 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा चिकित्साधिकारी डॉ अरुण सिंह जादौन और सहायक कार्यकत्री एएनएम नंदिनी वर्मा के द्वारा टीकाकरण किया गया। इस दौरान विद्यायल के प्रबंधक शुभम कुमार त्रिपाठी, दुर्गेश कुमार विनोद यादव, वर्षा, अन्नू,शिवानी, अर्चना, शालनी, पारुल, मोहनी, अंजली, विनय पाठक एवं नीरज यादव आदि स्टॉफ मौजूद रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow