उसरगांव रेलवे अंडरपास के स्थान परिवर्तन करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

कालपी (जालौन) ग्राम उसरगांव समपार मसगायां रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास का स्थान परिवर्तन करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निदान करने की मांग उठाई है।
उक्त गांव के प्रधान विनय तिवारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता इस्लाम अहमद के नेतृत्व में तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि रेलवे विभाग के द्वारा 192/6 रेलवे फाटक पर अंडरपास का निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। जिस स्थान में अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है, उस स्थान में जलभराव तथा पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। गांव के 50-60 घरों का पानी इसी रास्ते होते हुए हाईवे होकर निकटवर्ती हरकूपुर बांध में निकासी होती है। भौगोलिक दृष्टिकोण से उक्त स्थान की बस्ती के पानी निकासी का मार्ग परिवर्तित नही किया जा सकता हैं। इस सम्बंध में रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों से पहले भी मांग की जा चुकी हैं। ज्ञापन में मांग उठाई गई है कि उक्त समस्या को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों के द्वारा स्थलीय करके समस्या का निदान मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ अनुभाग अभियंताओं के द्वारा कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमार कुशवाहा, विनोद कुमार, सर्वेश कुमार, दशरथ कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा, रामचरण, कैलाश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






